Latest News

जिला निर्वाचन विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने संयुक्त मतदान प्रशिक्षण अभियान में मूक बधिरों को किया जागरूक


गोविंदपुरी श्रीसाई इंस्टीट्यूट में जिला निर्वाचन विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप रूप से सुगम व बाधामुक्त मतदान हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण अभियान चलाया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार गोविंदपुरी श्रीसाई इंस्टीट्यूट में जिला निर्वाचन विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप रूप से सुगम व बाधामुक्त मतदान हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण अभियान चलाया। जिसमे कई विधानसभाओ हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, बहादराबाद, मंगलौर, ज्वालापुर, ऋषिकेश आदि से मूकबधिरजनो ने आकर प्रशिक्षण का लाभ लिया। निर्वाचन विभाग से आए 7 सदस्यीय अधिकारियो और कर्मचारियो की टीम ने मतदान स्थल मे आने से लेकर मतदान तक एक एक प्रक्रियाओं का बारीकी से मूक बधिजनो को प्रशिक्षण दिया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने लिप्स और साईन लैंग्वेज में मतदान के प्रति अवगत कराया और अधिकारियो से विभाग में एक अलग से इंटरप्रेटर लगाने की अपील की ताकि मूक बधिरजनों का स्थाई समाधान हो सके। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा ने कहा कि मतदान को लेकर हरिद्वार में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहली बार हुआ है और हमारी संस्था का निर्वाचन विभाग को हमेशा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम मे शामिल अधिकारी अमरीश चौहान ने कहा कि प्रशिक्षण हेतु मौके पर ईवीएम मशीन लाकर मूक बधिरजनो से मतदान का मॉकड्रिल करवाना था लेकिन कल आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था।

Related Post