Latest News

हरिद्वार में तीसरी डोज 60 से अधिक बुजुर्ग और हेल्थ वर्करों को, 9 स्थानों पर होगी शुरुआत।


उत्तराखंड में तीसरी लहर के चलते कोरोना मरीजों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण हरिद्वार शहर में सोमवार से नौ स्थानों पर कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार 9 जनवरी (विकास शर्मा)उत्तराखंड में तीसरी लहर के चलते कोरोना मरीजों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण हरिद्वार शहर में सोमवार से नौ स्थानों पर कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन की जिला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कोमल ने बताया कि अभी यह डोज हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक भी उस बुजुर्ग को लगायी जाएगी जो कि लम्बी बीमारी से ग्रसित हो। लेकिन इसके लिए भी बुजुर्ग को अपने चिकित्सक की स्वीकृति लेकर आनी होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने जहां 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया था। वहीं, सोमवार से वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके लोगों को सशर्त तीसरी डोज भी लगानी शुरू कर दी जाएगी। वैक्सीनेसन की जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. कोमल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नौ स्थानों पर प्रीकॉशन डोज लगाने का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज, महिला अस्पताल, शांतिकुंज के अतिरिक्त शहर के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी। डॉ. कोमल ने बताया कि जिन फ्रंट लाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मियों और साठ वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग जो कि लम्बे समय से बीपी, शुगर और दमा जैसी बीमारी से ग्रसित हैं और वैक्सीन लगे नौ महीने का समय बीत चुका है, अभी उनको यह तीसरी डोज लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि लेकिन साठ वर्ष से ऊपर के लोगों को चिकित्सक से तीसरी डोज लगवाने का परामर्श भी लाना होगा।

Related Post