Latest News

आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का अनुपालन करने के निर्देश


सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्रीमती सौजन्या द्वारा सभी जिलाधिकारियों और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का अनुपालन करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्रीमती सौजन्या द्वारा सभी जिलाधिकारियों और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उसके पश्चात जिलाधिकारी पौडी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी जनपदीय अधिकारियों को सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 को व्यवस्थित, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकारियों /उप जिलाधिकारियों, नोडल अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों सभी को चुनाव संपादन हेतु तत्काल सक्रिय होने और दिए गए दायित्वों के संपादन हेतु अपना सेटअप स्थापित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया कि 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी संपत्ति, सरकारी संस्थानों, कार्यालयों इत्यादि से राजनीतिक पार्टी तथा किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के पोस्टर, पंपलेट, फोटो, पेंटिंग, वेबसाइट पर चलायमान कंटेंट, संदेश इत्यादि को हटाना सुनिश्चित करते हुए कृत कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 15 जनवरी तक कोविड-19 की गाइडलाइन जिसमें किसी भी रोड शो, पदयात्रा, रैली अथवा किसी भी प्रकार की राजनीतिक गैदरिंग को किसी भी हाल में ना करने देने के निर्देश दिए गए हैं उसका सख्ती से अनुपालन करने को कहा। साथ ही सख्त चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है उस पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए तथा प्रत्येक हाल में कोविड-19 की नियमावली का पालन सुनिश्चित करवाएं।

Related Post