Latest News

शीतकालीन निवास स्थानों के निकटवर्ती मतदेय स्थलों में मतदान की सुविधा हेतु सम्बद्ध किया


निष्पक्ष,पारदर्शिता,निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जनपद के शीतकाल प्रवासी मतदाताओं के लिए निकटतम व अतिरिक्त बूथ बनाये जाने को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने बीएलओ,राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व सम्बंधित प्रधानगणों के साथ बैठक की। जिसमें बद्रीनाथ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 10 जनवरी 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,पारदर्शिता,निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जनपद के शीतकाल प्रवासी मतदाताओं के लिए निकटतम व अतिरिक्त बूथ बनाये जाने को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने बीएलओ,राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व सम्बंधित प्रधानगणों के साथ बैठक की। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंर्तगत तहसील जोशीमठ के अत्यधिक ऊंचाई वाले हिमाच्छादित 9 मतदेय स्थलों एवं 1 अनुभाग के 3 हजार 991 मतदाता शीतकाल में अपना मूल स्थान छोड़कर जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में निवासित हो जाती है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रवासी मतदाताओं को बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंर्तगत उनके शीतकालीन निवास स्थानों के निकटवर्ती मतदेय स्थलों में मतदान की सुविधा हेतु सम्बद्ध किया गया है। जिसमें माणा से 816 मतदाता शीतकाल निवास स्थान घिंघराण,मल्ला नैग्वाड़, तल्ला नैग्वाड़,सैटूणा, नरों, सिंहधार जोशीमठ, पांडुकेश्वर। जबकि नीती से 221 मतदाता भीमतला, कौड़िया, बालखिला के नजदीकी पोलिंग बूथ में मतदान करेंगे। गमशाली,बाम्पा, फरकिया से 814 मतदाता बोंला, चमेली,न्यू चमेली घिंघराण,जोशीमठ,मठ, कोटियालसैण,छिनका, कौड़िया, गोपेश्वर। बाम्पा से छिनका,थिरपाक, बिजार, गणेशनगर,कर्णप्रयाग, मुनियाली,बाजपुर,भीमताल, सलूउ के नजदीक मतदान केंद्र में मतदान करेंगे। महरगांव व कैलाशपुर से 217 मतदाता सेमला,सिलवाणी, सिंहधार,कर्णप्रयाग, सैतोली,बिजार,बाजपुर,कुहैड,बिरही,कौड़िया,सोनला, पुणकीला व पैनी के नज़दीक बूथ पर अपना मतदान करेंगे। झेलम के 385 मतदाता

Related Post