Latest News

चमोली में सभी राजनैतिक दल आर्दश आचार संहिता का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे


राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,पारदर्शिता, निर्भिघ्न सम्पन्न कराने हेतु सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा हो चुकी है इसलिए आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गयी है सभी राजनैतिक दल आर्दश आचार संहिता का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 10 जनवरी 2022, राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,पारदर्शिता, निर्भिघ्न सम्पन्न कराने हेतु सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा हो चुकी है इसलिए आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गयी है सभी राजनैतिक दल आर्दश आचार संहिता का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों की कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन करने व कराने की अपेक्षा की। तथा सभी राजनैतिक दलों को कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए मास्क,हैंड सेनेटाइजर,थर्मल स्केंनिग इत्यादि की अपने स्तर से पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के दिशा- निर्देशों के क्रम में 15 जनवरी तक सभा अथवा जलुस कतई न निकाले जाएंगे। रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक राजनैतिक दलों की बैठक इत्यादि भी प्रतिबंधित रहेगी। राजनैतिक दलों के डोर टू डोर अभियान के लिए अधिकतम 5 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है।

Related Post