Latest News

चमोली विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 21 जनवरी से प्रारम्भ होगी।


विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 21 जनवरी से प्रारम्भ होगी। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होनी है |

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

चमोली 11 जनवरी 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 21 जनवरी से प्रारम्भ होगी। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होनी है जनपद चमोली की तीनों विधानसभा के नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करने हेतु जिला कार्यालय गोपेश्वर परिसर में बद्रीनाथ विधानसभा के लिए मुख्य भवन कक्ष संख्या 06, कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए कक्ष संख्या 15 तथा थराली विधानसभा के लिए जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष आरक्षित किया गया है। कक्षों को आदेश निर्गत करने की तिथि से 12 मार्च 2022 अथवा निर्वाचन कार्य समपन्न होने तक जो भी पहले हो विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए अधिग्रहण किया जाता है।

Related Post