Latest News

चमोली में किसान एवं सांस्कृतिक मेले में औद्योगिक गोष्ठी का आयोजन किया


जिला उद्योग केन्द्र चमोली के तत्वाधान में बण्ड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले में औद्योगिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति ब्लाक प्रमुख दशोली बिनीता देवी ने द्वीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभांरभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 दिसंबर,2019, जिला उद्योग केन्द्र चमोली के तत्वाधान में बण्ड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले में औद्योगिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति ब्लाक प्रमुख दशोली बिनीता देवी ने द्वीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभांरभ किया। मुख्य अतिथि ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग विभाग के सौजन्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमांें की स्थापना के लिए कई अनुदानपरक योजनाएं संचालित की जा रही है। उद्यम स्थापना के इच्छुक व्यक्तियों को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने उद्यमियों द्वारा मेले में लगाये गये स्टालों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लघु उद्यमी व हस्तशिल्पी इस मेले की शान हैं और वे विगत कई वर्षो से नए उत्पादों का प्रदर्शन व विपणन करते आ रहे हैं। गोष्ठी का संचालन करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्ध डा0 एमएस सजवाण ने कहा कि उद्यमियों को जनपद में नए उद्यम स्थापित करने के लिए पूरी सुविधाए दी जा रही है। कहा कि जनपद में उद्यमियों को स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमों की स्थापना करने हेतु आगे आना होगा और कलस्टर आधारित गतिविधियो को अपनाना होगा। बैंकों द्वारा उद्यमियों को विभिन्न अनुदान प्राप्त सरकारी योजनाओं के माध्यम से धन उपलब्ध कराया जा रहा है और यदि किसी उद्यमी को इस संबध में कोई समस्या है तो वे उद्योग विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। गोष्ठी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2015, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना, महिला उद्यम विकास योजना एवं जनपद में विभिन्न उद्यम सम्भावनाओं की जानकारी पण्डाल में उपस्थित नागरिकों, उद्यमियों, बुनकरों व हस्तशिल्पियों को प्रदान की गयी। गोष्ठी में कई उद्यमियों ने भी अपने विचार व्यक्त किय। इस अवसर पर दूर दराज से आए लगभग 70 उद्यमी एवं हस्तशिल्पी मौजूद रहे।

Related Post