Latest News

खुद को कर बुलंद इतना कि बुलंदियां भी छुपकर तेरा दीदार करे


सामाजिक दायित्व की ओर ध्यान देते हुए क्षेत्र के विकास में अति महत्वपूर्ण योगदान दिया है इतना ही नहीं उन्होंने शर्वण नाथ नगर के गली गली मोहल्ले मोहल्ले में सिविल लाइन डलवा कर जर्जर सिविल लाइन जो जगह-जगह शिविर का गंदा पानी बहता था उससे नगर वासियों को मुक्ति तो दिलाई।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार 13 जनवरी 2022, श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के युवा नेता दीपक शर्मा ने सामाजिक दायित्व की ओर ध्यान देते हुए क्षेत्र के विकास में अति महत्वपूर्ण योगदान दिया है इतना ही नहीं उन्होंने शर्वण नाथ नगर के गली गली मोहल्ले मोहल्ले में सिविल लाइन डलवा कर जर्जर सिविल लाइन जो जगह-जगह शिविर का गंदा पानी बहता था उससे नगर वासियों को मुक्ति तो दिलाई ही साथ ही नई ट्यूब लाइटें खंभों पर लगवा कर श्रवण नाथनगर हरिद्वार को जगमग कर दिया ज्ञात हो कि श्री दीपक शर्मा पूर्व में हुए नगर पालिका चुनाव में शर्वण नाथ नगर से पार्षद पद हेतु उम्मीदवार थे जो क्षेत्र के बुजुर्ग नागरिकों द्वारा वोट देते समय बैलेट पेपर पर मोहर लगाने की बजाए अंगूठे लगाने से 30 से 35 मत निरस्त होने के कारण चुनाव जीतने के बाद भी चुनाव हार गए थे किंतु उन्होंने हार नहीं मानी तथा समाज सेवा का जज्बा कदम कदम पर उन मैं देखने के लिए मिला तथा उन्होंने क्षेत्र के विधायक श्री मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के सानिध्य में रहते हुए क्षेत्र का विकास करा डाला प्रत्येक गली प्रत्येक सड़क प्रति एक रास्ता बनवा डाला शायद ही कोई पार्षद चुनाव जीतने के बाद भी इतना कार्य करा पाया हो जो कार्य नगर निगम में ने होते हुए भी भाई दीपक शर्मा जोकि श्री घासी राम जी के पोते है ने करा डाला क्षेत्र की जनता क्षेत्रवासी जब भी उनके सामने कोई समस्या या क्षेत्र की कोई दिक्कत आती है तो भाई दीपक शर्मा सदैव उनके साथ खड़े नजर आते हैं कदम कदम पर उन्होंने विकास की गंगा बहा कर श्रवण नाथ नगर हरिद्वार को सुंदर स्वच्छ तथा चकाचौंध युक्त बना दिया है ऐसे साहसी युवक कर्मठ कर्म निस्ट कर्तव्य प्रहरी युवा नेता भाई दीपक शर्मा इसके लिए बधाई के पात्र हैं क्षेत्रवासी श्रीमती मुन्नी चौहान श्री महंत मनोज कुमार मनोज आनंद सुनील कुकरेती रामवीर रेखा देवी संजीव सक्सेना रोहित कश्यप रूबी कश्यप आदि ने भाई दीपक शर्मा को उनके कार्यों के लिए साधुवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया

Related Post