Latest News

मकर संक्रांति 14 जनवरी 2022 को सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के निर्देशन में गुरुकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा प्रणाली आयोग भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत कल मकर संक्रांति 14 जनवरी 2022 को सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में कोविड प्रोटोकॉल गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के निर्देशन में गुरुकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा प्रणाली आयोग भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत कल मकर संक्रांति 14 जनवरी 2022 को सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में कोविड प्रोटोकॉल गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। साथ ही परिसर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय मैं जन सामान्य की सुविधा के लिए एवं कोविड महामारी से बचाव हेतु कोविड -19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए आर०टी०पी०सी०आर० तथा कोविड एंटीजन टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध है स्थानीय क्षेत्र वासियों से परि सर निदेशक प्रोफ़ेसर पंकज शर्मा एवं शैक्षणिक अधीक्षक प्रोफ़ेसर बालकृष्ण पवांर ने आवाहन किया कि गुरुकुल परिसर द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा कर अपने एवं समाज को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाएं। तथा आयुर्वेदिक जीवन शैली खानपान एवं औषधियों के माध्यम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर अपने को संपूर्ण स्वस्थ बनाएं।

Related Post