Latest News

सूर्य नमस्कार को दिनचर्या का हिस्सा बनाये - सत्यदेव आर्य


नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार एवं स्वच्छता कार्यक्रम कराया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनाँक 14 जनवरी 2021 को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार एवं स्वच्छता कार्यक्रम कराया गया। मकर सक्रांति के महापर्व पर जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह जी के दिशा निर्देशन में माँ गंगा को निर्मल रखने के लिए परस्परम युवा मंडल एवं गंगा दूतों ने प्रातः सूर्य नमस्कार के साथ ही शहीद भगत सिंह घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गंगादूतों ने कचरे को गंगा से निकालकर कूड़ा दान में एकत्र कर दिया इस अवसर पर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को मां गंगा का महत्व बताते हुए जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह माँ गंगा को दूषित होने से बचाएं और स्नान के दौरान गंदगी न करें इसके लिए स्वंय जागरूक बने तभी माँ गंगा को हम स्वच्छ बना सकते हैं उन्होंने कहा कि आज इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से आम जनमानस तक यह संदेश पहुंचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अभियान में सदक्ष, शांतनु प्रशस्त शर्मा ,शिवांश कौशिक, कुशाग्र शर्मा, राघव शर्मा, समर्थ विद्याकुल ,शांतनु पाराशर गंगादूत उपस्थित रहे।

Related Post