Latest News

कैल्शियम की कमी से होनेवाली बीमारयाँ और उनके घरेलू उपचार


कैल्शियम के बगैर हड्डियों का विकास असम्भव है। कैल्शियम की कमी के कारण होने वाले रोगों के बारे में आपको अवगत करते है।

रिपोर्ट  - à¤µà¥ˆà¤§ दीपक कुमार

कैल्शियम के बगैर हड्डियों का विकास असम्भव है। कैल्शियम की कमी के कारण होने वाले रोगों के बारे में आपको अवगत करते है। कैल्शियम के लक्षण • शरीर और जोड़ों में दर्द • कमजोरी और थकान • क्रेम्प्स और मसल्स कॉन्ट्रैक्शन • नाखून टूटना • दांतों में दिक्कत • मांस-पेशियों में दर्द और ऐंठन, मरोड़ • हाथ, पैर और मुंह के आसपास सुन्न और सिरहन कैल्शियम की कमी को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय 1 डेअरी उत्पाद अगर आप कैल्शियम की कमी के कारण शारीरिक परेशानियों का सामना कर रहे है तो आपको दूध और दूध से बने पदार्थों का सेवन रोजाना करना चाहिए, हो सके तो दिन में 3 से 4 बार डेअरी उत्पाद लेने चाहिए। जैसे- छाछ, मक्खन, दही, घी, पनीर, चीज, आदि। 2 हरी सब्जियां और फल हरा धनिया, ककड़ी, पत्ता गोभी, अरबी के पत्ते, सुर्जाने के पत्ते, मुली, पालक, पुदीना मेथी, सेम, गवार की फली, गाजर, भिन्डी, लोबिया की फली, टमाटर, कढी पत्ता आदि का सेवन अपने दिनचर्या में करने से लाभ होता है। फलों में आम, जामफल, अन्नानस, केला, एवकोडा, कीवी, अंजीर, शहतूत, खजूर आदि के सेवन से कैल्शियम में वृद्धि होती है और कई बीमारियों से हमारा बचाव होता है 3 ड्राईफ्रूट्स/सूखे मसाले सूखे मेवे में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है जैसे- पिस्ता, अखरोट, किशमिश, मुनक्का, तरबूज के बीज, बादाम, कद्दू के बीज ,सूखे मसाले- धनिया, काली मिर्च, लौंग, जीरा और आजवाइन में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, अपने खाने में इन चीजों का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए तभी शरीर में कैल्शियम की पूर्ति हो सकती है। 4 कंद और जड़ शकरकंद, नारियल, प्याज, गुड, लेमन, गन्ना आदि का सेवन करने से कैल्शियम की अच्छी मात्रा हमारे शरीर को मिलती है। 5 धान्य और दालें रागी, कुल्थी, चना, सोयाबीन, गेहूं, बाजरा, ज्वार आदि कैल्शियम की आपूर्ति को पूरा करते है इसके अलावा दालों में राजमा, सोयाबीन, मोठ, चना, मूंग दाल आदि का प्रयोग करने से कैल्शियम की आपूर्ति पूर्ण होती है। अंकुरित चीजे खाने से भी कैल्शियम मिलता है तथा रोजाना योग आदि करने से लाभ होता है। Vaid Deepak Kumar Adarsh Ayurvedic Pharmacy Kankhal Haridwar aapdeepak.hdr@gmail.com 9897902760

Related Post