Latest News

दृष्टिबाधित दिव्यांगजनो भी ब्रेल डमी बैलेट पेपर द्वारा कर सकते है मतदान


समाज कल्याण हरिद्वार एवम अभिप्रेरणा फाउंडेशन हरिद्वार के तत्वावधान मे श्री स्वामी आजरानंद अन्ध हाई स्कूल, हरिद्वार दृष्टिबाधित दिव्यांजन मतदाता को विधानसभा निर्वाचन 2022 मे मतदान किये जाने पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

समाज कल्याण हरिद्वार एवम अभिप्रेरणा फाउंडेशन हरिद्वार के तत्वावधान मे स्वामी आजरानंद अन्ध हाई स्कूल, हरिद्वार दृष्टिबाधित दिव्यांजन मतदाता को विधानसभा निर्वाचन 2022 मे मतदान किये जाने पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया| प्रशिक्षण मे राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून से आये ब्रेल विशेषज्ञ कमल वीर सिंह जग्गी और राजेन्द्र नेगी जी ने सभी दृष्टिबाधित दिव्यांगजनो को मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया| उन्होंने बताया कि आप सभी दृष्टिबाधित दिव्यांगजन ब्रेल के माध्यम से ब्रेल डमी बैलेट पेपर के द्वारा क्रम संख्या याद करके मतदान कर सकते हैं| स्वामी आजरानंद अन्ध हाई स्कूल, हरिद्वार के स्वामी जी स्वयमन जी ने बताया कि स्कूल मे 12 छात्र एवम 7 कर्मचारी दृष्टिबाधित दिव्यांगजन कार्यरत हैं| स्वामी जी ने कहा कि 12 छात्रों का तो पहली बार मतदान है परंतु 7 शिक्षक जो पहले भी मतदान दे चुके हैं उनको मतदान के समय परेशानी का सामना करना पड़ा| लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजनो के लिए पूर्ण सुविधा दे रही हैं, जिससे किसी भी दिव्यांगजनो को परेशानी नही होगी| जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरिद्वार टी0आर0 मलेथा ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी प्रकार के दिव्यांगजनो के लिए तरह तरह की सुविधाये प्रदान कर रही हैं, जिससे सभी दिव्यांगजन विधानसभा मतदान 2022 मे प्रतिभागी बन सके| अभिप्रेरणा फाउंडेशन हरिद्वार के सचिव डॉ0 दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि पूरे भारत मे 13 ब्रेल प्रेस हैं, जिसकी सहयोग से पूरे देश मे दिव्यांगजनो के लिए एक मानक प्रकिया अपनायी जा रही हैं, जिसके द्वारा पूरे देश मे दिव्यांगजनो को मतदान करने की आजादी के साथ सुविधा भी प्रदान किया जा रहा है|

Related Post