Latest News

हरक सिंह रावत भाजपा से बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस में शामिल होने पर सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार।


पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भाजपा से बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस में भी शामिल होने में उन्हें भी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस में शामिल होने की बात पर हरीश रावत हरक सिंह से माफी मांगने की बात कह चुके हैं।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 18 जनवरी (विकास शर्मा) पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भाजपा से बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस में भी शामिल होने में उन्हें भी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस में शामिल होने की बात पर हरीश रावत हरक सिंह से माफी मांगने की बात कह चुके हैं। इस पर हरक सिंह ने कहा है कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई जैसे हैं उनका आदेश पर एक बार नहीं सौ बार माफी मांगने को तैयार हूं। हरक सिंह रावत के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात पर राजनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस अगर हरक को पार्टी में शामिल करती है तो फिर वे डोईवाला या फिर यमकेश्वर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा सकते हैं। भाजपा में रहते हरक पहले ही साफ कर चुके थे कि वे अपनी मौजूदा विधानसभा सीट कोटद्वार से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने उनके लिए केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ाने का मन भी बना लिया था। इस बीच हरक के लगातार अपनी बहू को लैंसडौन से टिकट के लिए दबाव डालने पर भाजपा ने उन्हें पार्टी से ही बर्खास्त कर दिया। सोशल मीडिया में हरक के जिस तरह से बयान चल रहे हैं, उससे लगता है कि वे भी इस फैसले अचंभित हैं।बहरहाल, अब हरक के लिए राजनीतिक परिस्थितियां बदल गई हैं। यदि हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वे डोईवाला या फिर यमकेश्वर सीट पर टिकट मांग सकते हैं। हरक पहले से भी इन सीटों पर नजर गढ़ाए हैं। यमकेश्वर सीट लगातार चार बार से भाजपा का कब्जा है, जबकि डोईवाला सीट में भाजपा चुनाव चारों विधान सभा चुनाव जीती है, लेकिन वर्ष 2014 में निशंक के सांसद बनने के बाद हुए उप चुनाव में एक बार कांग्रेस के पास भी यह सीट रही है। यदि हरक की कांग्रेस से मनमाफिक बात नहीं हो पाती तो फिर वे कोई और विकल्प भी तलाश सकते हैं। हरक सिंह रावत अक्सर सीट बदलने के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। जहां वे एक बार लड़ते हुए, दोबारा उस सीट पर एंटी इंबेसी न हो, इस वजह से वे अपने लिए मुफीद सीट तलाश रहे हैं।

Related Post