Latest News

आम आदमी पार्टी में किया बूथ प्रभारियों और पोलिंग स्टेशन प्रभारियों को सम्मानित


विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय के कार्यालय क्यू-026 शिवालिक नगर पर बुधवार को एक बूथ स्तर की मीटिंग रखी गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय के कार्यालय क्यू-026 शिवालिक नगर पर बुधवार को एक बूथ स्तर की मीटिंग रखी गई। जिसमें बूथ प्रभारियों और पोलिंग स्टेशन प्रभारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और जिम्मेदारियों को निर्वहन करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि स्थानीय जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते आने वाले विधानसभा चुनाव के उपरांत आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सभी कार्यकर्ताओं से आशा की जाती है कि वे अपने क्षेत्र में बारीकी से नजर रखें और आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें। ‌जनसंपर्क के दौरान जनता के समक्ष समस्याओं का डाटा भी तैयार करते रहें ताकि चुनाव के उपरांत उन्हें दूर करने का प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। कार्यक्रम में आफताब अब्बासी, पवन ठाकुर, विधानसभा सभा प्रभारी पवन धीमान, मिथिलेश प्रधान ऑब्जर्वर दिल्ली टीम, मुकेश सुई, सलीम अब्बासी, रोहित शर्मा , वास्तु चक्र, पंकज सोनी, राकेश अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, विपिन गुप्ता, दीपक भारद्वाज, सुशील, कमलेश सिंह, राशिद अली, राकेश लोहार, मोहम्मद इरशाद, शाहनवाज, वसीम कन्हैया रोय, आनंद, जावेद अली, कुलदीप, गौरव शर्मा, अशरफ अली, पूनम, सोनू, खान अमजद, सनोवर अंसारी, अशरफ, सुरेश पाल, मधुर, आलोक शर्मा, अंकुर पाल, विरेंद्र कुमार, गगन वर्मा आदि उपस्थित रहे

Related Post