Latest News

खुद को शारीरिक,मानसिक व आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाएं नागरिक


गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर वैश्विक बीमारी कोविड-19 से निजात दिलाने की प्रार्थना की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर वैश्विक बीमारी कोविड-19 से निजात दिलाने की प्रार्थना की। सभी ने पूजा-पाठ, स्तुति, अर्चना करते हुए भगवान से कोरोना वायरस से संक्रमित जितने भी लोग हैं, उन्हें भगवान इस बीमारी से लड़ने की शक्ति दें और स्वस्थ रखें ये कामना की साथ ही महिला साधकों ने हवन कर आहुतियां दी।कोरोनावायरस से निदान की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने महामृत्युजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप किया। सुशीला सेमवाल जी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सकों और विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए नियमों का पालन करने के साथ-साथ हमें खुद को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना है। स्वस्थ व्यक्ति वही है जिसका तन व मन दोनों संतुलित है। आध्यत्म हमें मन केंद्रित करने व अपने दैनिक जीवन में धनात्मक परिवर्तन लाने में सहायता करता है व इस संकट के समय सभी ज़रूरतमंद लोगों के लिए आगे आने का रास्ता दिखाता है।इस समय हम सबको मास्क, टीकाकरण, व दूरी के साथ भगवान का भी स्मरण व मनन करते हुए अपने व समस्त समाज की इस रोग से सुरक्षा व निदान की प्रार्थना करनी चाहिए।

Related Post