Latest News

पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी आयोजन


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर द्वारा पुलिस लाइन पौडी में सैनिक सम्मेलन एवं माह नवम्बर की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 26/12/19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर द्वारा पुलिस लाइन पौडी में सैनिक सम्मेलन एवं माह नवम्बर की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। मासिक सम्मेलन के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। इस दौरान महोदय द्वारा सभी प्रभारियों को अपने-2 थाना /चौकी पर लम्बित अपराधों, शिकायती प्रार्थना पत्रों, सम्मन व वारण्ट के त्वरित निस्तारण हेतु सभी को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को *महिला से सम्बन्धित अपराधों को पंजीकरण करने एवं पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता से पेश आने, गैंगस्टर एक्ट एवं गुंडा एक्ट से सम्बन्धित अपराधिक तत्वों का चिन्हिकरण कर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, अवैध शराब की बिक्री एवं मादक पदार्थों की तस्करी में जो लोग अभ्यस्त हैं, उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने तथा सीटिजन पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा नशीले पदार्थ का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध टीम गठित कर निरन्तर चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारी/यातायात पुलिस को लगातार चैकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड़, ओवरस्पीड, मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन चलाने, बिना हेल्मेट एवं दुपहिया वाहन में तीन सवारी ले जाने आदि के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, निरीक्षक अभिसूचना इकाई, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना,चौकी प्रभारी, एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Post