Latest News

पिथौरागढ़, एयरपोर्ट सुरक्षा समिति की वर्चुअल माध्यम से बैठक


जिलाधिकारी/एयरपोर्ट निदेशक डा.आशीष चौहान ने गुरुवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को लेकर एयरपोर्ट सुरक्षा समिति की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। उन्होंने नियमित उड़ान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 20 जनवरी 2022,जिलाधिकारी/एयरपोर्ट निदेशक डा.आशीष चौहान ने गुरुवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को लेकर एयरपोर्ट सुरक्षा समिति की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। उन्होंने नियमित उड़ान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं और समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एयरपोर्ट से जुड़े लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि एयरपोर्ट के सुचारु संचालन हेतु जो भी अतिरिक्त कार्य होने हैं, उनको शीघ्र पूरा किया जाए। आईसीएओ (ICAO) द्वारा अपने एयरोनॉटिकल अध्ययन नैनीसैनी एयरपोर्ट में हवाई अड्डा की श्रेणी 2बी से श्रेणी 2सी में उच्चीकृत करने हेतु चिन्हित किए गए कार्यो को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर एयरपोर्ट में विशेष सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर जानवरों से सुरक्षा के दृष्टिगत दीवार निर्माण, ग्रास कटिंग, सुरक्षा व्यवस्था और टर्मिनल भवन, प्रशासनिक भवन, एटीसी टावर आदि रिनोवेशन कार्यो को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, टर्मिनल मैनेजर गोपाल सिंह, दिगारी, नैनी सैनी चौकी प्रभारी खीम सिंह अधिकारी, प्रभारी सुरक्षा अधिकारी श्वेता दिगारी, गोपाल सिंह डीनिया सहित एयरपोर्ट ऑथोरिटी, ब्रिडकुल, दूरसंचार, फायर सर्विस आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Post