Latest News

रुद्रप्रयाग मतदान अधिकारियों को आज अगस्त्यमुनि में दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए प्रथम मतदान अधिकारियों को आज अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल में दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 21 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए प्रथम मतदान अधिकारियों को आज अगस्त्यमुनि बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल में दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों कपिल पाण्डेय, दीपक हटवाल, बी.एन. पुरोहित एवं किशन सिंह रावत द्वारा उपस्थित मतदान अधिकारियों से निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करें तथा उन्हें दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं जानकारी को ठीक ढंग से ग्रहण करने को कहा गया ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही निर्वाचन की प्रक्रिया संपादित की जानी है इसके लिए कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने गंतव्य को प्रस्थान से पूर्व निर्वाचन सामग्री का ठीक प्रकार से मिलान एवं जांच कर लें। इस अवसर पर सभी मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Related Post