Latest News

श्रीनगर, जनवरी माह में दो पेयजल योजना का होगा लोकार्पण - डाॅ धन सिह रावत।


नववर्ष के मौके पर 5 जनवरी 2020 को ढिकालगांव पंपिंग योजना का लोकापर्ण कर खिर्सू वासियों को पेयजल की सौगात दिया जायेगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/श्रीनगर/दिनांक 26 दिसम्बर, 2019, आज प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटाकाॅेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने पुलिस विभाग के सभागार श्रीनगर में ढिकालगांव पंपिंग योजना एवं श्रीनगर पेयजल योजना की लोकापर्ण को लेकर संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ढिकालगांव पंम्पिग योजना की अवशेष कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण करने केे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि 5 जनवरी 2020 प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा योजना का लोकार्पण किया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार लापरवाही न हो अधिकारी इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें। उक्त ढिकालगांव पंपिंग योजना से 27 पंचायत के 56 राजस्व ग्राम सभाओं के 110 बस्ती पेयजल आपूर्ति से आच्छादित होगा। जबकि श्रीनगर पेयजल योजना के कार्य को पूर्ण करने के लिए उन्होने अधिकारियों को 20 दिन का समय दिया। कहा कि जनवरी के माह में दो योजनाओं का लोकार्पण कर एक लाख से अधिक लोगों को पेयजल आपूर्ति करेंगे। कहा कि देश के मा0 प्रधान मंत्री के विजन हर घर नल को पर्ण करने में सभी मिल कर कार्य कर रहे है। उन्होने श्रीनगर पेयजल योजना के अवशेष कार्य को पर्ण कर लोकार्पण की तिथि जनवरी माह में ही करने की बात कही। वहीं मा0 मंत्री डाॅ0 रावत ने श्रीनगर एवं जनपद के अन्य क्षेत्र में अण्डर ग्राउण्ड विद्युत लाईन के कार्य को लेकर संबंधित अधिकारी को 6 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिह रावत, मण्डल अध्यक्ष गिरीष पैन्यूली, एसडीएम कीर्ति नगर अनुराधा पाल, श्रीनगर दीपेन्द्र नेगी, पुलिस उपाधीक्षक जूही मनराल, तहसीलदार सुनीलराज, हरिहर उनियाल, अ0अ0 जल निगम आर एस बिष्ट, कर्ण सिह, आर.सी मिश्रा, अ0अ0 विद्युत युद्धवीर सिह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post