Latest News

रुद्रप्रयाग में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिला कार्यालय कक्ष में बैठक


नवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 जनवरी, 2022, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही सरकारी भवनों को प्रकाशमान किए जाने हेतु सभी कार्यालयाध्यक्षों सहित नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस शुभ अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी को जनपद में स्थित कार्यालयों/भवनों को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के बल्वों, एलईडी का उपयोग करते हुए प्रकाशमान किया जाए। इसमें स्थानीय निकाय, व्यापार संघ व अन्य गैर सरकारी संस्थाओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कोविड-19 के अनुसार जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त तहसील व विकासखंड अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ मुख्यालयों में प्रातः 8 बजे से प्रभात फेरी निकाले जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि इस दौरान प्रत्येक स्थान में 40 से अधिक व्यक्तियों की संख्या न हो। प्रातः 11 बजे गुलाबराय मैदान में ध्वजारोहण व परेड के आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मैदान की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु नगर पालिका को निर्देश दिए गए। इसी तरह मैदान के ऊबड़-खाबड़ हिस्से के समतलीकरण सहित परेड़ के दौरान टैण्ट व जलपान की व्यवस्था के लिए लो.नि.वि. को, रंग बिरंगे ध्वजों को फहराने हेतु आवश्यकतानुसार पाइपों की व्यवस्था व मैदान की धूल को हटाने हेतु पानी के टैंकर को लेकर जल संस्थान तथा परेड हेतु होमगार्ड व पी.आर.डी. के 15-15 जवान उपलब्ध कराने हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए।

Related Post