Latest News

कांग्रेस नेता संजीव चौधरी को रानीपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की माँग


रानीपुर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को पत्र लिख कर प्रत्याशी बदल कर कांग्रेस नेता संजीव चौधरी को रानीपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की माँग करी अन्यथा महासभा कर दूसरा निर्णय लेने की बात कही ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज रानीपुर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को पत्र लिख कर प्रत्याशी बदल कर कांग्रेस नेता संजीव चौधरी को रानीपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की माँग करी अन्यथा महासभा कर दूसरा निर्णय लेने की बात कही । पत्र में लिखा गया की हम सभी संजीव चौधरी के साथ है क्योंकि समाज का कोई भी वर्ग हो चाहे सिड़कूल के कर्मचारियों की पीड़ा हो,चाहे भेल बचाने के आन्दोलन हो,चाहे व्यापारियो के हितो की बात हो या समाज के अन्य वर्गों के हितो के बात हो कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने हमेश आगे बढ़ कर आन्दोलन किया है और जिसके चलते कई बार उनको जेल भी जाना पड़ा और अनेक यातनाएँ झेली है पत्र में लिखा गया की केवल संजीव चौधरी ही इस सीट को जीत सकते है और हम सब केवल उनके साथ है उत्तराखंड में पार्टी की सरकार तब ही बनेगी जब योग्य उम्मीदवारो को मैदान में उतारा जाएगा अन्यथा पार्टी के हित में नहीं होगा ढाई दशकों से जनता के हितो की लड़ाई लड़ रहे संजीव चौधरी को ही मैदान में उतारा जाए तब ही ये सीट कांग्रेस जीत सकती है । पत्र लिखने वालो में एसएस चोबे,भगवान सिंह तोमर,रामअवध यादव,परशुराम यादव,अनिल कुमार सिंह,निर्मला चिल्वाल,संतोष बिष्ट,गीता क़ैठत,ममता भण्डारी,स्नेहलता चौहान,पुष्पेंद्र गुप्ता,आकाश सेनी,संजीव कुमार,नफ़े सिंह,बलबीर नेगी,मांगेराम,बीएन सिंह,भूपेन्द्र सिंह,जसबीर सिंह,कमलाकांत प्रसाद,खजान सिंह,कुसुम लाल,महेंद्र सिंह,मुसाफ़िर राम,प्रमेन्द्र,आरएस विकल,रामनारायण राम,सुरेंद्र चौधरी,संतोष यादव,नवीन राव,शालू चौहान,अरविंद कुमार व विपिन राणा आदि अनेक कार्यकर्ता रहे

Related Post