Latest News

"हरिद्वार कोर्ट के आदेश पर पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक व अन्यों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज"


न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक सिंह राणा के आदेश पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा खड़खड़ी के प्रबंधक व अन्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है इस संबंध में खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जाँच की जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक सिंह राणा के आदेश पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा खड़खड़ी के प्रबंधक व अन्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है इस संबंध में खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जाँच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार नगर भीमगोडा खड़खड़ी निवासी राजीव कुमार ने इस संबंध में नगर कोतवाली प्रभारी व दिनांक-17/02/2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया था जिस पर कोई कार्यवाही न होने के फलस्वरूप पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली पीड़ित का आरोप है कि उसने दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम में रुपये 02 लाख के ऋण हेतु आवेदन किया था के क्रम में निगम ने पीड़ित के समस्त दस्तावेज तथा बेरोजगारी को सत्यापित कर समस्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद पीड़ित की ऋण संबंधी पत्रावली पंजाब नेशनल बैंक को प्रेषित कर दी थी लेकिन बैंक ने यह कहते हुए ऋण देने से इंकार कर दिया कि पीड़ित ने पूर्व में रुपये 02 लाख 62 हजार 880 का कृषि ऋण लिया है जबकि पीड़ित का आरोप है कि वो किसान नहीं है और न ही उसने कभी किसान क्रेडिट कार्ड अपने नाम से जारी कराया और न ही कोई ऋण लिया है यदि किसी ने फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से साजकर करके धोखाधड़ी से नाजायज लाभ कमाने के उद्देश्य से आपराधिक कृत्य किया है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही हो अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी बैंक प्रबधक आलोक वाष्णेय व अन्यों के खिलाफ जाँच कर रही है।

Related Post