Latest News

पौड़ी में 32 परमिशन संबंधित प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के माध्यम से ली


विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत बीते 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उसी के क्रम में आज दूसरे दिन 24 जनवरी को 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। साथ ही समस्त विधानसभाओं के लिए 21 नामांकन पत्र बिके।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 24 जनवरी, 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत बीते 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उसी के क्रम में आज दूसरे दिन 24 जनवरी को 02 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। साथ ही समस्त विधानसभाओं के लिए 21 नामांकन पत्र बिके। जिसमें पौड़ी विधानसभा के लिए 05 श्रीनगर विधानसभा 02, लैंसडाउन विधानसभा 02, कोटद्वार 04, यमकेश्वर 04 तथा चौबट्टाखाल के लिए 04 नामांकन पत्र बीके। श्रीनगर विधानसभा के लिए उत्तराखंड क्रांति दल पार्टी के मोहन काला तथा चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ( डेमोक्रेटिक) अनु पंत द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। इधर सुविधा पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन नामांकन शून्य तथा एक पार्टी द्वारा चुनाव कार्यालय खोले जाने हेतु परमिशन ली गई है। अभी तक कुल 32 परमिशन संबंधित प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के माध्यम से ली गई है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को लेकर समस्त विधानसभाओं के आरओ को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कहा की नामांकन कक्षों में समय पर बैठना सुनिश्चित करें। जिससे प्रत्याशी सही समय पर अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि 3रू00 बजे के बाद किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा न करें, इसका विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि नामांकन कक्षाओं में तैनात आरओ तथा कार्मिक सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर का अनुपालन करें और साथ ही प्रत्याशी या उनके साथ आ रहे व्यक्तियों को भी कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन कराएं। उन्होंने कहा कि नामांकन कक्षों में नियमित रूप से साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।

Related Post