Latest News

पौड़ी में मेरु बूथ मेरी पछयाण के तहत कार्यक्रम का आयोजन


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज प्रेक्षागृह पौड़ी में मेरु बूथ मेरी पछयाण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 25 जनवरी, 2022, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज प्रेक्षागृह पौड़ी में मेरु बूथ मेरी पछयाण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ भी दिलाई। साथ उन्होंने कहा की मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें। आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूक हेतु वॉल पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया तथा निरंतर रूप से मतदान के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे दिव्यांग जनों को भी सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आयोजित कार्यक्रम में नये मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समस्त मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी एक वोट से एक अच्छा प्रत्याशी चुने, जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सकेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में 80 वर्ष से ऊपर 18400 बुजुर्ग हैं तथा 5572 दिव्यांगजन है। जिन्हें घर-घर जाकर वेलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनपद में 21 हजार नए मतदाताओं ने अपना नाम निर्वाचन नामावली में जोड़ा है। जिसमें लगभग पहली बार अपना मत का प्रयोग करने वाले मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का उपयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त बूथों पर बुजुर्गों व दिव्यांग लोगों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Post