Latest News

पौड़ी में बच्चों तथा पुलिस जवानों को मतदाता की शपथ दिलाई।


12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों तथा पुलिस जवानों को मतदाता की शपथ दिलाई। इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम निर्वाचनों को समावेशी, सुगम एवं सहभागितापूर्ण बनाये रही।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 25 जनवरी, 2022, 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों तथा पुलिस जवानों को मतदाता की शपथ दिलाई। इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम निर्वाचनों को समावेशी, सुगम एवं सहभागितापूर्ण बनाये रही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान को लेकर युवाओं की भूमिका रहती है। क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को उन्होंने कहा कि अपने परिवार, गांव सहित अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सकेगा। कहा की आगामी 14 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने समस्त मतदाताओं को कहा की मतदान के लिए आगे आए तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कंडोलिया पार्क से सर्किट हाउस तक किया गया। इस दौरान क्रॉस कंट्री दौड़ बालक वर्ग अंडर-16 में 17, ओपन बालिका वर्ग में 20 तथा ओपन वर्ग में 27 लोगों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग अंडर-16 में अंकित रावत प्रथम, सुजल द्वितीय, मुकेश तृतीय व ओपन बालिका वर्ग में रोशनी प्रथम, सोनम द्वितीय, बसंती तृतीय तथा ओपन वर्ग में जुनेद प्रथम धीरज रावत द्वितीय सचिन तृतीय रहे। ओपन वर्ग में 52 वर्षीय दौलत सिंह ने भी प्रतिभा किया। इधर कंडोलिया मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे तथा एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस व होमगार्ड के जवानों को मतदाता शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन जवानों को कोविड-19 का तीसरा डोज नहीं लगा है वह जल्द टीका लगाना सुनिश्चित करें।

Related Post