Latest News

चमोली में मतदाता जागरूकता प्रचार रथ एवं क्रॉस कंट्री बालक व बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खेल मैदान गोपेश्वर में आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 जनवरी 2022, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खेल मैदान गोपेश्वर में आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। तथा 18 व 19 वर्ष के नए मतदाताओं व दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को शॉल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर स्थानीय जनता को मतदान के प्रति प्रेरित किया। वोट देगा चमोली मानव श्रंखला, मतदाता जागरूकता प्रचार रथ एवं क्रॉस कंट्री बालक व बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समावेशी,सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर कार्यक्रम के तहत सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता बढ़चढ़कर अपनी भागेदारी निभाए। ताकि शसक्त व मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकें। उन्होंने जनपद की जनता को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए 14 फरवरी को जरूर अपना मताधिकार का प्रयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में साढ़े आठ हजार के करीब नए मतदाता है जो पहली बार अपना मतदान करेंगे। खेल मैदान में आयोजित सभी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पन्न हुए।

Related Post