Latest News

हरिद्वार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष जन जागरण अभियान।


हरिद्वार में राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य पर मतदाताओं को अपने मत का उपयोग सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के लिये विशेष जनजागरण अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष जन जागरण अभियान। जिला निर्वाचन विभाग एवं इण्डियन रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान में, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य विकास अधिकारी डा0 सौरभ गहरवार के मुख्य संयोजन एवं इण्डियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य पर मतदाताओं को अपने मत का उपयोग सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के लिये विशेष जनजागरण अभियान चलाया गया। इसी के अन्तर्गत सर्वप्रथम मतदाताओं को जगह-जगह लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गयी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने रोशनाबाद से जनजागरूक मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका नेतृत्व जनजागरण अभियान के संयोजक डा0 नरेश चौधरी ने किया। जनजागरूक रथ रोशनाबाद से होते हुए पुलिस लाइन, समस्त सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र, बी0एच0ई0एल0, ज्वालापुर के समस्त मोहल्लों से होकर शंकराचार्य चौक, देवपुरा चौक, चंद्राचार्य चौक, शंकर आश्रम, आर्यनगर चौक, ज्टवाडा पुल , ज्वालापुर रेलवे चौकी, भगत सिंह चौक, मध्य हरिद्वार, कनखल की सम्पूर्ण गलियों, अपर रोड हरकी पैडी, भीमगौड़ा, सप्तऋषि,खडखडी होते हुए जनपद हरिद्वार के सभी सीमाओं को भी जागरूकता अभियान के तहत सभी मतदाताओं को जागरूक किया। जागरूक रथ में विशेष रूप से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु श्लोग्न यथा- ’’छोड़ो अपने सारे काम, चलों करें पहले मतदान’’, ’’लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है जागरूक मतदाता ’’, मत है सभी मतदाताओं का अनमोल, ’’मत का नहीं है कोई मोल’’, ’’देश के विकास में करे योगदान, हर हाल में करें अपना मतदान’’ बोलकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा था जिन्हें सुनने के लिये मतदाताओं में विशेष आकर्षण देखने को मिला।

Related Post