Latest News

पिथौरागढ़ में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया


मजबूत लोकतंत्र और इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को जिले में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मतदाता दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने जिला सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 25 जनवरी 2022, मजबूत लोकतंत्र और इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को जिले में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मतदाता दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने जिला सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। चुनाव को समावेशी, सुगम और सहभागी (Making election inclusive, Accessible and Participative) बनाने की थीम के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित विविध कार्यक्रम के तहत क्लेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया। इस अवसर पर चित्रकला, निबंध, स्लोगन, मोनोलॉग, जिंगल, वीडियो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को 26 जनवरी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी प्रलोभन के प्रभावित हुए बिना सभी चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से भी मतदान करने की अपील की। वर्तमान में कोविड महामारी से बचाव के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कोविड से सुरक्षित रहते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही।

Related Post