Latest News

लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित रखने का दायित्व शिक्षण संस्थाओं का : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी


एस.एम.जे.एन. कॉलेज में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘सशक्त लोकतंत्र, मजबूत गणतंत्र’ कार्यक्रम में स्वीप के अन्तर्गत युवा मतदाताओं की जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का एक संक्षिप्त आयोजन कोविड 19 की एस ओ पी के तहत किया गया.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 25 जनवरी, 2022 एस.एम.जे.एन. कॉलेज में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘सशक्त लोकतंत्र, मजबूत गणतंत्र’ कार्यक्रम में स्वीप के अन्तर्गत युवा मतदाताओं की जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का एक संक्षिप्त आयोजन कोविड 19 की एस ओ पी के तहत किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री मंहत रविन्द्र पुरी, प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने की परम्परा का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्भव है। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के उद्देश्यों को युवा ही ऊर्जावान तरीकों से सक्रिय भागीदारी से आगे बढ़ा सकते हैं।कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एक जागरूक मतदाता द्वारा किये गये मतदान से भी सशक्त लोकतंत्र मजबूत गणतंत्र बनाया जाना सम्भव है। आदर्श मतदाता वही है जो राष्ट्रीय गौरव की इस परम्परा को जिम्मेदारी से निवर्हन करे। सभी निर्वाचनों की धुरी मतदाता ही होता है। एक जागरुक, परिपक्व एवं शिक्षित मतदाता ही एक स्वस्थ एवं समृद्ध लोकतंत्र की रचना करने में सक्षम है।

Related Post