Latest News

जाति और सम्प्रदाय के नाम पर ध्रुविकरण देश की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए बहुत बड़ा खतराः स्वामी रामदेव


पतंजलि योगपीठ व इससे सम्बद्ध सभी संस्थानों में देश का 73वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ-। में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 26 जनवरी। पतंजलि योगपीठ व इससे सम्बद्ध सभी संस्थानों में देश का 73वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ-। में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर स्वामी महाराज ने कहा कि आज ज्ञानशक्ति, सैन्य शक्ति, कृषि, दुग्ध उत्पादन, आई.टी. आदि कई क्षेत्रों में देश बहुत आगे निकल चुका है, लेकिन भारत की सबसे बड़ी दुर्बलता है जातिवाद। देश आज मजहबी उन्माद में फँसा हुआ है। जाति और सम्प्रदाय के नाम पर ध्रुविकरण देश की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए हमें राष्ट्र व विकास के नाम पर ध्रुविकरण करने की आवश्यकता है। मैं राष्ट्रवासियों से यह आह्वान करता हूँ कि हमें तमाम प्रकार के उन्मादों से बाहर निकलकर संकल्प लेना होगा कि भारतीयता ही मेरी जाति होनी चाहिए, भारत और भारतीयता व राजधर्म ही सभी का धर्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत की सैन्य शक्ति अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है परन्तु आज भी हमें कुछ हथियार बाहर के देशों से खरीदने पड़ते हैं। इन हथियारों की खरीद में बहुत बड़े-बड़े घोटाले हो जाते हैं। साथ ही देश का लाखों-करोड़ों रुपया देश से बाहर चला जाता है। इस क्षेत्र में भी अब देश आत्मनिर्भर हो रहा है। अब भारत अपनी रक्षा करने में तो सक्षम है ही, साथ ही हमें दुनिया के दूसरे कमजोर देशों को हथियार देकर उन्हें भी स्वावलम्बी बनाने की दिशा में अग्रसर होना होगा। स्वर्गीय सी-डी-एस- बिपिन रावत व स्वर्गीय कल्याणसिंह आदि महापुरुषों को मरणोपरांत पद्म पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने पर स्वामी महाराज ने कहा कि पूरा राष्ट्र आज उनका कृतज्ञ है जिन्होंने देश के लिए जीवन को जीया और ऐसे महापुरुषों को जब भी ऐसे पुरुस्कार दिए जाते हैं तो इन पुरुस्कारों का भी गौरव बढ़ता है और साथ ही लोगों को प्रेरणा मिलती है कि वह भी राष्ट्र के लिए बड़े कार्य करें।

Related Post