Latest News

पिथौरागढ़ में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया


सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी भवनों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के साथ ही देश की एकता व अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 26 जनवरी 2022, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी भवनों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के साथ ही देश की एकता व अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कर पूरे जनपदवासियों को 73वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ। उन्होंने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने देश के सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए। देश की आजादी के नायकों की शौर्य गाथा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के अमूल्य बलिदानों के बाद हमारा देश स्वतंत्र हुआ। देश की मजबूती के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पुलिस मैदान में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की भव्य रैतिक परेड और विभागीय झांकियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली। उन्होंने पूरे जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांकृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

Related Post