Latest News

आप का सबसे बडा हथियार डोर टू डोर कैंपेन,कार्यकर्ता घर घर जाकर दें दस्तक,बताएं आप की नीतियां: गोपाल राय


अगर पब्लिक 300 यूनिट बिजली मुफ्त लेने से निकम्मी हो सकती है तो 3000 यूनिट बिजली फ्री लेने वाला मंत्री सबसे बडा निकम्मा: गोपाल राय,कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज ज्वालापुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने खेडी शिकोहपुर गढमिरपुर और कासमपुर पहुंचकर अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नव परिवर्तन संवाद किया उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन करवा रहे हैं और सबके मन में एक ही सवाल है कि ,सरकार हम बनाएंगे जिसमें दोनों दल शामिल हैं । उन्होंने कहा कि बीजेपी को दोबारा सरकार बनाने का घमंड हो गया है ,लेकिन जनता उनसे सवाल कर रही है कि आपने तो सरकार बनाई थी ,11 साल आप सत्ता में रहे ,आप ने प्रदेश के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों से उत्तराखंड के लोग मजबूरी वश कांग्रेस और बीजेपी को वोट देते आए हैं, उन्होंने कहा कि पहले उत्तराखंड के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था यहां कई छोटी-छोटी पार्टियों ने चुनाव लड़ा ,लेकिन कोई भी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाई। 21 साल बाद उत्तराखंड के लोगों को एक मजबूत विकल्प मिला है और उस विकल्प का नाम है आम आदमी पार्टी । पहले यहां बी और सी की लड़ाई थी, यहां के लोग ए की तलाश पिछले 21 सालों से कर रहे थे जो तलाश पूरी हो चुकी है। अब ए पार्टी जनता के साथ खड़ी है और जिस तरह जनता ने आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में राजनीतिक गंदगी साफ की उसी तरह उत्तराखंड में भी झाडू चलाकर कांग्रेस और बीजेपी का सफाया करेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी दोनों ही दलों में यह डर पैदा हो चुका है कि, आप पार्टी उनका राजनीतिक भविष्य खत्म कर देगी जैसे दिल्ली में किया। 21 सालों तक इन दोनों ही दलों ने विकास के कोई कार्य नहीं किए ,यही इनका सबसे बड़ा डर है ,इन लोगों ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दल बदल की राजनीति बहुत हावी है ,बीजेपी के नेता कांग्रेस में जा रहे हैं और कांग्रेस के नेता बीजेपी में आ रहे हैं। अब दोनों पार्टियों को इस बात का डर सता रहा है कि, अगर उत्तराखंड का आम इंसान एकजुट हो गया तो दिल्ली की तरह कांग्रेस और बीजेपी का उत्तराखंड से सफाया हो जाएगा।

Related Post