Latest News

भाजपा कांग्रेस तथा आप प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान, त्रिकोणीय रोचक मुकाबले के आसार।


आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपनी तथा पार्टी की दावेदारी के साथ डोर टू डोर संपर्क करना शुरू कर दिया है। तीर्थनगरी हरिद्वार विधानसभा सीट पर भी चुनावी तस्वीर अब धीरे-धीरे परवान चढ़नेे लगी है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 28 जनवरी (विकास शर्मा) आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपनी तथा पार्टी की दावेदारी के साथ डोर टू डोर संपर्क करना शुरू कर दिया है। तीर्थनगरी हरिद्वार विधानसभा सीट पर भी चुनावी तस्वीर अब धीरे-धीरे परवान चढ़नेे लगी है। तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस व आप के प्रत्याशी फाइनल होने के बाद चुनावी बयार के जोर पकड़ने के आसार तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया के युग में चुनाव आयोग के प्रतिबंधों के चलते होने जा रहे 21 वीं सदी के पहले चुनाव में प्रत्याशी जहां व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क साधने के साथ ही अन्य दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने की मुहिम में जुटे हैं । हरिद्वार की विधानसभा सीट पर काबिज रहे भाजपा के मदन कौशिक अपने प्रबंधन व समर्थकों के हुजुम के चलते अपनी जीत को लेकर आशांवित हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपना समय कांग्रेस नेताओं को मनाने में व्यतीत करने की बजाय घर-घर जाकर अपनी चुनावी मुहिम में जुटे हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी विगत एक दशक पूर्व वर्ष 2012 में हुई अपनी हार का बदला लेने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसी कड़ी में उनके गृह प्रांत से हजारों महिला व पुरूष भक्तजनों के बहुत जल्द हरिद्वार पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि वह आते ही चुनाव प्रबंधन की कमान अपने हाथ में ले लेंगे। वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क बनाने में जुटे हुए हैं। आगामी चुनाव में त्रिकोणीय दलों का रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।वहीं आप के प्रत्याशी संजय सैनी पार्टी समर्थकों के दम पर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए जी जान से जुट गए हैं।

Related Post