Latest News

चमोली में 108 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम,द्वितीय व तृतीय को मतदान एवं ईवीएम,वीवीपैट का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण


विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष,पारदर्शिता व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु द्वितीय चरण में 108 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम,द्वितीय व तृतीय को मतदान एवं ईवीएम,वीवीपैट का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण राजकीय इंटर कालेज कॉलेज गौरा देवी सभागार गोपेश्वर में दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 जनवरी 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष,पारदर्शिता व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु द्वितीय चरण में 108 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम,द्वितीय व तृतीय को मतदान एवं ईवीएम,वीवीपैट का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण राजकीय इंटर कालेज कॉलेज गौरा देवी सभागार गोपेश्वर में दिया गया। प्रशिक्षण में मौजूद पीठासीन व मतदान अधिकारियों को संबोंधित करते हुए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने कहा कि लोकतंत्र की नींव रखने में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचन में अति महत्वपूर्ण कार्य है निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी मतदान कार्मिक निष्पक्षतापूवर्क निर्वाचन सम्पन्न कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नही होती है,इस हेतु ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको भलीभांति सीख लें। प्रशिक्षण पूर्ण गंभीरता से लें जो भी शंका हो उसका अवश्य समाधान कर लें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी हस्त पुस्तिका का सभी कार्मिक गहन अध्ययन कर लें। निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी कार्मिक अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा मतदान पार्टीयां मतदेय स्थल तक पंहुचने की तत्काल सूचना सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। मतदान पार्टियां किसी भी प्रकार का अतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे व मतदेय स्थल में ही अनिवार्य रूप से रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने कहा कि मॉक -पोल अनिवार्य रूप से कराना हैं व मॉक पोल कराकर निर्धारित समय पर मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपने सेक्टर जोनल के साथ ही रिर्टनिंग आफिसर को देंगे व प्रति दो घण्टें मतदान की सूचना भी अनिवार्य रूप से देगें। उन्होंने कहा कि जहां मोबाईल की क्लियर क्नेक्टिवीटी के कारण बात नहीं हो पाती है वहां के मतदान पार्टियां एसएमएस के द्वारा उपरोक्त सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम ,वीवीपैट मशीन को लाने व ले जाने में पूर्ण सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार की साम्रगी कतई न लगने दी जाए व मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र के साथ ही आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावेजों का सावधानी से परीक्षण कर नामावलियों से मिलाकर मतदान कराएं। ताकि किसी प्रकार की त्रूटि न हो। कोविड-19 को लेकर नई चुनौती है इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान प्रशिक्षण में कार्मिकों जीपीएस ट्रैकिंग के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल फोन में एप इंस्टॉल करने के बारे में सिखाया गया।

Related Post