Latest News

रुद्रप्रयाग में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित कराने के लिए निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल की उपस्थिति में सूचना विज्ञान केंद्र कक्ष में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 29 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित कराने के लिए निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल की उपस्थिति में सूचना विज्ञान केंद्र कक्ष में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मा0 प्रेक्षक को अवगत कराया कि 07-केदारनाथ विधानसभा के 173 पोलिंग बूथों हेतु 15 प्रतिशत रिजर्व सहित 199 पोेलिंग पार्टियों तथा 08-रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के 188 पोलिंग बूथांे के लिए 15 प्रतिशत रिजर्व सहित 217 पोलिंग पार्टियों तथा दोनों विधान सभाओं के लिए 416 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं जिसमें आरक्षित सहित 1664 कार्मिकों को तैनात किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि कार्मिकों का प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन एवं प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 02 फरवरी से 07 फरवरी, 2022 तक बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल अगस्त्यमुनि में दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र नेगी, जिला विकास अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक सुश्री मनविन्दर कौर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कैलाश किमोठी उपस्थित रहे।

Related Post