Latest News

रा0 इ0 का0 मन्जाकोट चौरास के बाल वैज्ञानिक का राष्ट्रीय स्तर के लिये हुआ चयन।


बिच्छू घास पर आधारित है प्रोजेक्ट। बिच्छू घास पर आधारित उद्योग उत्तराखंड में बढा सकता है रोजगार के अवसर।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

जनपद टिहरी गढवाल के कीर्तिनगर ब्लाक के रा0 इ0 का0 मन्जाकोट के कक्षा 6 में अध्ययनरत छात्र किशन सिंह बिष्ट का राष्ट्रीय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु चयन हुआ है। टिहरी से कुल दो परियोजनाओं का राष्ट्रीय स्तर हेतु चयन हुआ। किशन सिंह बिष्ट का प्रोजेक्ट सामाजिक नवाचार पर आधारित है जिसके अन्तर्गत किशन सिंह बिष्ट द्वारा बिच्छू घास के विविध सामाजिक नवाचार और समाज के लिये उसकी उपयोगिता तथा भविष्य के लिये रोजगार के अवसर कैसे पैदा हों विषय को प्रोजेक्ट का शीर्षक बनाया गया है। इसके लिये किशन द्वारा मन्जाकोट क्षेत्र को अध्ययन हेतु चुना गया। छात्र का मार्गदर्शन जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ0 अशोक कुमार बडोनी द्वारा किया गया। डॉ0 बडोनी के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से छात्र छात्राएँ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज यूकास्ट देहरादून द्वारा ऑनलाइन किया गया जिसमें लगभग 137 परियोजनायें पूरे प्रदेश के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। छात्र के चयन पर कीर्तनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 एस0 एस0 नेगी विज्ञान ब्लॉक कोर्डिनेटर डॉ0 विजय गैरोला, विद्यालय के प्रधानाचार्य कलम सिंह रावत विद्यालय के शिक्षकों व क्षेत्रीय जनता ने छात्र व मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई व शुभकामनाये प्रेषित की हैं।

Related Post