Latest News

रुद्रप्रयाग में प्रचार-प्रसार एवं चुनाव गतिविधियों पर गठित टीमों द्वारा निरन्तर निगरानी


विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सफलता के साथ निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के लिए विधान सभा निर्वाचन मे उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार एवं चुनाव गतिविधियों पर गठित टीमों द्वारा निरन्तर निगरानी रखी जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 30 जनवरी, 2022, विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सफलता के साथ निष्पक्ष एवं शंातिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के लिए विधान सभा निर्वाचन मे उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार एवं चुनाव गतिविधियों पर गठित टीमों द्वारा निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता नरेश कुमार ने आज मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष तथा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम कक्ष का निरीक्षण कर किये जा रहे कार्यो के संबंध सम्बन्धित नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए है कि प्रिन्ट, इलैक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में हो रहे प्रचार-प्रसार पर कड़ी निगरानी रखते हुए पेड न्यूज एवं फेक न्यूज सहित प्रिन्ट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर पैनी नजर रखने के भी निर्देश दिए। कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होने टोल-फ्री नम्वर 1950 एवं सी विजिल ऐप पर निर्वाचन संबंधी प्राप्त होने शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करे। इस अवसर सम्बन्धित नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post