Latest News

सामान्य प्रेक्षक (पौड़ी व श्रीनगर ) ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर ) ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक मिश्रा ने निरीक्षण की शुरुवात मतदान केंद्र 117 खंड कार्यालय पौड़ी से की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 31 जनवरी, 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल संपादन हेतु आज सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर ) ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक मिश्रा ने निरीक्षण की शुरुवात मतदान केंद्र 117 खंड कार्यालय पौड़ी से की। इसके उपरांत उन्होंने पौड़ी नगर के मतदान केंद्र 114 व 115 मैसमोर इंटर कालेज तथा मतदान केंद्र 121, 129 व 123 राजकीय बालिका इंटर कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री मिश्रा ने मैसमोर इंटर कालेज को जाने वाले मार्ग की बदहाली के संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शीघ्र इस मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक मिश्रा ने नगर पालिका नंबर 5 व जिला पंचायत मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत तथा बजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान स्थल में आने वाले मतदाताओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही उन्होंने मतदान स्थल में पहुंचकर संबंधित आरओ से मतदाताओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नए व 80 साल से अधिक तथा दिव्यांग मतदाताओं की भी जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पार्थ सारथी के साथ पौड़ी नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथ पहुंचे। जहां उन्होंने नायब तहसीलदार एस0 एस0 कठैत से बूथों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों में लगे पेयजल के ऊपर चिट लगाएं, जिससे लोगों को पेयजल की जानकारी मिल सकेगी। साथ उन्होंने कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को उचित व्यवस्था करें, जिससे उन्हें परेशानी न हो। इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक मिश्रा ने जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के साथ मिलकर सभी आरओ कक्षों का निरीक्षण कर नाम वापसी की गतिविधियां का जायजा लिया। साथ ही एमसीएमसी, वेबकास्टिंग तथा 1950 कंट्रोल रूम आदि का भी निरीक्षण भी किया।

Related Post