Latest News

ज्वालापुर की 56 बीघा भूमि मामले में भू माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज।


ज्वालापुर पुलिस द्वारा भू माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ 56 बीघा भूमि के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन से जुड़े मुकदमे और कांग्रेस नेता तोष जैन के घर में घुसकर धमकाने के मामले में गिरफ्तार यशपाल तोमर पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 1 फरवरी (विकास शर्मा) ज्वालापुर पुलिस द्वारा भू माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ 56 बीघा भूमि के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन से जुड़े मुकदमे और कांग्रेस नेता तोष जैन के घर में घुसकर धमकाने के मामले में गिरफ्तार यशपाल तोमर पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। जिलाधिकारी की तरफ से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने यशपाल समेत चार के खिलाफ खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। । पुलिस यशपाल के वेस्ट यूपी और हरियाणा के अलावा हरिद्वार में छुपे मददगारों को भी इस मामले में नामजद कर सकती है। यशपाल तोमर का जाल हरिद्वार से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैला हुआ है। करोड़ों की विवादित संपत्तियों पर यशपाल और उससे जुड़े लोगों का कब्जा है। विदित हो कनखल निवासी जैन के घर में घुसकर धमकी देने के मामले में भी यशपाल तोमर फरार चल रहा था। उस मुकदमे में भी पुलिस ने यशपाल तोमर की गिरफ्तारी दिखाई है। गिरोह बनाकर विवादित जमीनों का धंधा करने की बात एसटीएफ की पड़ताल में सामने आने पर पुलिस ने अब उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कानूनी शिकंजा कस दिया है। ज्वालापुर में दर्ज कोतवाल प्रभारी महेश जोशी की ओर से दर्ज कराए गए इस मुकदमे में फिलहाल यशपाल तोमर निवासी बरवाला थाना रमाला बागपत, धीरज डिगानी निवासी संत बाबा टहल दास चैरिटेबल ट्रस्ट, पीली बंगा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान, गिरधारी चावला और सचिन चावला निवासीगण निर्माण विहार दिल्ली को नामजद किया गया है।

Related Post