Latest News

कांग्रेस और भाजपा ने किया, बारी-बारी से उत्तराखंड को लूटने का कार्य: राखी बिरला


दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री ने मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर भाजपा एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा दोनों पार्टियों ने पिछले 21सालों में उत्तराखंड को लूटने का कार्य किया है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री ने मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर भाजपा एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा दोनों पार्टियों ने पिछले 21सालों में उत्तराखंड को लूटने का कार्य किया है । लिहाजा उत्तराखंड निर्माण के दौरान उत्पन्न हुई समस्या आज भी जस की तस है । समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तराखंड की जनता को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान कर जिताना होगा। कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार राखी बिरला ने रानीपुर विधानसभा बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा आम आदमी का अधिकार आम आदमी पार्टी में ही सुरक्षित है। आम आदमी के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से तमाम लाभकारी घोषणाएं की गई हैं। जनता को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सीएम केजरीवाल की ओर से प्रत्येक महिला को ₹1000 का मानदेय देने की घोषणा की गई है। जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। राखी बिरला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके। ‌ उन्होंने कहा उत्तराखंड की राजनीति बदलाव के दौर में है। कांग्रेस भाजपा के शासन का अंत होने वाला है। आम आदमी पार्टी की सरकार में ही उत्तराखंड उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होगा। ‌ कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से उत्तराखंड को लूटने का कार्य किया है। इस पर तत्काल रोक लगाया जाना जरूरी है। उत्तराखंड में चिकित्सा, शिक्षा, महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम समस्याएं मुंह बाए खड़ी है। जिसका निराकरण आम आदमी पार्टी की सरकार में ही संभव है। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा। आम नागरिक तक हर सुविधा को पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी दृढ़ संकल्प है। इस मौके पर रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय अतुल राय धर्मेंद्र चौधरी पियुष पाल, कृष्णानंद राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। ‌

Related Post