Latest News

वन गुर्जरों ने स्वामी यतीश्वरानंद को समर्थन देते हुए भारी मतों से जीताने का किया आश्वश्त


हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद को पदार्था वन गुज्जर बस्ती में भारी समर्थन मिला। वन गुर्जरों ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने उनकी बस्तियों में सड़कें, पेयजल की व्यवस्था, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का ऐतिहासिक काम किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद को पदार्था वन गुज्जर बस्ती में भारी समर्थन मिला। वन गुर्जरों ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने उनकी बस्तियों में सड़कें, पेयजल की व्यवस्था, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का ऐतिहासिक काम किया। ग्राम प्रधान मुस्तफा ने आह्वान किया कि इस बार कांग्रेस पार्टी के बहकावे में नहीं आना है, इस बार स्वामी यतिस्वरानंद पर विश्वास जताकर भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। बुधवार को स्वामी यतीश्वरानंद ने कई गांवो के साथ पदार्था वन गुर्जर बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया। बस्सी ने सभी लोगों ने परिवारों के साथ स्वामी का स्वागत किया। ग्राम प्रधान मुस्तफा ने कहा कि देश की आजादी के बाद से वन गुर्जर घर के साथ पहचान तक के लिए मोहताज है। उनकी बस्तियों में स्वामी यतीश्वरानंद ने सड़के बनवाई। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने करीब ढाई करोड़ की सड़कें बस्तियों में बनवाई। उन्होंने वन गुर्जरों से आह्वान किया कि किसी के भी बहकावे में नहीं आएंगे और स्वामी यतिस्वरानंद को भारी मतों से जीता कर तीसरी बार विधायक बनाएंगे। अभी 1 बुजुर्गों ने एकमत होकर हाथ उठाकर आश्वस्त किया कि सभी कमल के फूल पर वोट करेंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वासन देते हुए कहा कि बिना किसी जाति धर्म के भेद भाव से काम करने का काम किया और करते रहेंगे। जिस विश्वास से वन गुर्जर उनके साथ खड़े हैं वह कभी उनके विश्वास को नहीं तोडेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा पार के वन गुर्जर बस्तियों में पानी की टंकी सड़कें और स्कूलों का उच्चीकरण कराया। उन्होंने कहा कि अगली बार वन गुर्जरों की बस्ती में प्राथमिकता से काम होंगे। इस मौके पर पदार्था वन गुर्जर बस्ती में गनी कसाना, यासीन लोधा, इब्राहिम, यूनुस, लियाकत, जहूर हसन, मोहम्मद आलम, हाजी मुस्तफा, मुस्तफा प्रधान, बसीर कसाना, मोहम्मद उमर, मोहम्मद हाशिम, शमशेर, गुलाम हुसैन, अलादीन, लियाकत, दुनिया बीन, सुलेमान समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Post