Latest News

खन्ना नगर में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेसी और भाजपा समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस द्वारा मामला शांत कराया गया।


भाजपा के मध्य क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान में खन्ना नगर में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में झड़प हो गई। नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर मामला शांत कराया गया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 2 फरवरी (विकास शर्मा) भाजपा के मध्य क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान में खन्ना नगर में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में झड़प हो गई। नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर मामला शांत कराया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के गृह क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे। तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और जोरों शोरों से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर नारे लगाने शुरू कर दिए। मामला बिगड़ता देख हाथापाई तक नौबत आ पहुंची एक दूसरे पर प्रत्यारोप करते हुए समर्थक आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी मौके पर पहुंचे रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत द्वारा दोनों पार्टियों के समर्थकों को मुश्किल से शांत कराया गया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे भाजपा की गुंडागर्दी बताया और आरोप लगाया कि उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है। इस दौरान खन्ना नगर में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।

Related Post