Latest News

कांग्रेस भी उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है- आप प्रदेश सहप्रभारी


आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने हरिद्वार स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के घोषणापत्र को महज आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताते हुए इसे उत्तराखण्डियत के साथ भद्दा मजाक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा है । कांग्रेस का उत्तराखण्डियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की बात कर रही।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने हरिद्वार स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के घोषणापत्र को महज आप की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताते हुए इसे उत्तराखण्डियत के साथ भद्दा मजाक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा है । कांग्रेस का उत्तराखण्डियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की बात कर रही। आप सह प्रभारी ने कहा 200 यूनिट मुफ्त बिजली महिलाओं को बस में फ्री सफर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण ये देख के अच्छा लगा की कांग्रेस भी उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है। देवभूमि की जनता समझदार है, जब Original available है, तो वो duplicate क्यों चुनेगे? खुद कांग्रेस के स्वघोषित मुख्यमंत्री उमीदवार हरीश रावत जी ने कहा था की 1 साल में 1 लाख रोज़गार संभव नहीं है, तो कांग्रेस 4 लाख रोज़गार कैसे पैदा करेगी? देवभूमि की जनता को कांग्रेस पर विश्वास नहीं है मुफ्त बिजली पर भी इनके नेता अलग अलग सुर में बात कर रहे हैं - इनके नेता कारन महरा ने साफ़ किया था की कांग्रेस मुफ्त बिजली नहीं दे सकती। देवभूमि की जनता जानती है की कांग्रेस की कथनी और करनी में फरक है। कांग्रेस महिला सम्मान की बात करती है, 40% टिकेटों में आरक्षण की बात करती है लेकिन इस विधान सभा चुनाव में 4 महिला उम्मीदवार नहीं दे पाई। अगर कांग्रेस मुफ्त बिजली दे सकती है, तो पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अभी तक मुफ्त बिजली क्यों नहीं दे पाई? कांग्रेस बस एक ही चीज़ की गारंटी दे सकती है - अपने MLA को भाजपा को बेचने की गारंटी!

Related Post