Latest News

बैठक में 14 फरवरी को होने वाले चुनावों के दृष्टिगत क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की जानकारी प्राप्त की


आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनावों के दृष्टिगत क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की जानकारी प्राप्त की गई. डॉ बत्रा ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ज्वालापुर विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन, कोविड 19 की एस ओ पी के अनुपालन हेतु, एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन हेतु आज बृहस्पतिवार को विधानसभा ज्वालापुर 27 के अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों पिरान कलियर एवं भगवानपुर में जोनल मजिस्ट्रेट डॉ सुनील कुमार बत्रा, ने थानाध्यक्ष पिरान कलियर धर्मेन्द्र राठी, थानाध्यक्ष भगवान पुर पी डी भटट्,सैक्टर मैजिस्ट्रेट मनीष शंकर सन्त, एवं सैक्टर मैजिस्ट्रेट अजय कुमार अग्रवाल के साथ मीटिंग की. बैठक में आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनावों के दृष्टिगत क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की जानकारी प्राप्त की गई. डॉ बत्रा ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जोनल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार बत्रा ने क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया कि आने वाली 14 फरवरी को बिना किसी डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो सीधे पुलिस को सूचित करें।

Related Post