Latest News

पौड़ी में ईवीएम मशीनों का कमिशनिंग शुरू


पौड़ी में ईवीएम मशीनों का कमिशनिंग शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैलेट पेपर की छपाई पूर्ण हो गई है तथा बैलेट पेपरों की जांच के लिये समस्त आरओ को निर्देशित दिये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम कमिशनिंग के दौरान पार्टी प्रत्याशी तथा एजेंटों को सूचना दें। जिससे उनके सम्मुख ईवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जा सकेगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 04 फरवरी, 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में ईवीएम मशीनों का कमिशनिंग शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैलेट पेपर की छपाई पूर्ण हो गई है तथा बैलेट पेपरों की जांच के लिये समस्त आरओ को निर्देशित दिये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम कमिशनिंग के दौरान पार्टी प्रत्याशी तथा एजेंटों को सूचना दें। जिससे उनके सम्मुख ईवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने समस्त विधानसभाओं के आरओ को निर्देशित किया कि बैलेट पेपर की भली-भांती जांच करना सुनिश्चित करें। कहा कि बैलेट पेपरों की जांच पूर्ण होने के उपरांत उसे मशीन के उपर स्थापित किया जाएगा तथा उसके बाद आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त विधानसभाओं के लिये राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में पार्टी प्रत्याशियों तथा ईवीएम मशीनों की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें पार्टी प्रत्याशियों तथा एजेंटों को उपस्थित होना आवश्यक है, जिससे उसकी कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही उन्होंने समस्त आरओ तथा एआरओ को निर्देशित किया कि ईवीएम मशीनों का चैक के दौरान उसकी जानकारी ईएमएस पोर्टल पर भी अंकित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा वार ईवीएम मशीनों का 05 प्रतिशत या उसके अधिक प्रतिदिन वोट डालकर चैक करें तथा उसकी जानकारी पंजिका में सुव्यवस्थित रखें। कहा कि जांच के दौरान कोई मशीन खराब पाई जाती है तो उसे अन्य मशीनों से अलग रखें। जिससे उन मशीनों को अलग से बनाया गया बेयर हाउस में रखा जा सकेगा।

Related Post