Latest News

राज्यपाल की अध्यक्षता में डामकोठी में एक बैठक


बैठक में महामहिम राज्यपाल को मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार ने मनरेगा, रोजगार योजना, होम स्टे योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड, लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) श्री गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में डामकोठी में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में महामहिम राज्यपाल को मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार ने मनरेगा, रोजगार योजना, होम स्टे योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि हरिद्वार जनपद विविधताओं से भरा हुआ क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में योग, आयुर्वेद, संस्कृति, होम स्टे, उद्योग के क्षेत्र में असीम सम्भावनायें हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार आध्यात्मिक नगरी है तथा यहां विश्व के विभिन्न देशों से श्रद्धालु आते हैं, उसी दृष्टिकोण से इसको विकसित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि योजनायें इस तरह तैयार की जानी चाहिये, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो। प्लास्टिक का जिक्र करते हुये महामहिम राज्यपाल ने कहा कि इसके इस्तेमाल के सम्बन्ध में गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है। शराब तथा ड्रग्स के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि पुलिस को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी होगी। महामहिम राज्यपाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने जनपद की कानून-व्यवस्था, क्राउण्ड मैनेजमेंट, फ्लोटिंग जनसंख्या, ड्रग्स, साइबर क्राइम, व्यवस्थित नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। क्राउण्ड मैंनेजमेंट के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि महाकुम्भ के अनुभवों का दस्तावेज तैयार किया जाना चाहिये ताकि क्राउण्ड की परिस्थितियों में इन अनुभवों का लाभ लिया जा सके। महामहिम राज्यपाल को बैठक में डीएफओ हरिद्वार श्री धमेन्द्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार का कुल वन क्षेत्र 12 प्रतिशत है। उन्होंने वन विभाग की विभिन्न समस्याओं-पेड़ों का अवैध कटान, अवैध खनन, जानवरों का अवैध शिकार, लक्सर क्षेत्र में मगरमच्छ की समस्या, बुग्गावाला में लेपर्ड की समस्या आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र सिंह ने महामहिम राज्यपाल को जनपद में वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल के विधि परामर्शी अमित सिरोही सहित पुलिस तथा प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post