Latest News

चमोली अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से डेमोक्रेसी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत एवं सक्षम चमोली अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से डेमोक्रेसी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं व कालेज के वॉलिंटियर घर-घर जाकर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को आगामी 14 फरवरी को मतदान देने के लिये प्रेरित करेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 05 फरवरी 2022, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत एवं सक्षम चमोली अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से डेमोक्रेसी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं व कालेज के वॉलिंटियर घर-घर जाकर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को आगामी 14 फरवरी को मतदान देने के लिये प्रेरित करेंगे। तथा निर्वाचन के दिन बूथ तक उनके आने -जाने की सुविधा के बारे में जानकारी जुटाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 14 फरवरी को जनपद के समस्त दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें,इस हेतु सक्षम चमोली अभियान के अंर्तगत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता हो इस हेतु वॉलिंटियर घर घर जाकर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं से मिलेंगे व उन्हें मतदान देने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही जिन दिव्यांग व बुजुर्गों मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने-जाने हेतु वाहन,डोली,व्हीलचेयर की आवश्यकता होगी उन्हें वह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Related Post