Latest News

महिलाओं द्वारा की जा रही में डॉ. ज्योति शर्मा के सितार ने भरे सात सुरों के रंग


ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, जानकीपुल पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं वसंत पंचमी हर्षाेल्लास से मनाया गया। जहां लोगों को हवन कुंड में आहुति डालकर अपने सुखमय जीवन की मंगल कामना की, वहीं वसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

5 फरवरी। आज ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, जानकीपुल पूर्णानंद घाट में महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं वसंत पंचमी हर्षाेल्लास से मनाया गया। जहां लोगों को हवन कुंड में आहुति डालकर अपने सुखमय जीवन की मंगल कामना की, वहीं वसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की प्रबंधक सुशीला सेमवाल ने कहा कि वसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस ऋतु की पंचमी का विशेष महत्व है। “वसंत पंचमी” प्रकृति के अद्भुत सौन्दर्य, श्रृंगार और संगीत की मनमोहक ऋतु यानी ऋतुराज के आगमन की सन्देश वाहक है। वसंत पंचमी के दिन से शरद ऋतु की विदाई के साथ पेड़-पौधों और प्राणियों में नवजीवन का संचार होने लगता है। प्रकृति नवयौवना की भांति श्रृंगार करके इठलाने लगती है। डॉ. ज्योति शर्मा ने मां सरस्वती वंदना एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का जन्म भी वसंत पंचमी के दिन ही हुआ था इसलिए ये त्यौहार सिखों के लिए भी महत्व पूर्ण ह। आजकल की भाषा में कहें तो वसंत प्रकृति का सालाना मेकओवर होता है। वसंत पंचमी सिखाती है कि पुराने के अंत के साथ ही नए का सृजन भी होता है। उन्होंने कहा कि ऋग्वेद में भगवती सरस्वती का वर्णन करते हुए कहा गया है कि प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वजिनीवती धीनामणित्रयवतु। अर्थात ये परम चेतना हैं। सरस्वती के रूप में ये हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका हैं। हममें जो आचार और मेध है उसका आधार भगवती सरस्वती ही हैं। इनकी समृद्धि और स्वरूप का वैभव अद्भुत है। पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण ने सरस्वती से खुश होकर उन्हें वरदान दिया था कि वसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी और इस तरह भारत के कई हिस्सों में वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा होने लगी।

Related Post