Latest News

आप ने लगाया धर्मनगरी की मर्यादा को खंडित करने के आरोप


आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता कर शहर में बढ़ते नशे और अवैध शराब की खेप पकड़ी जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए इसे सत्ता की हनक पर धर्मनगरी की मर्यादा को खंडित करने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और प्रसाशन से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 05/02/2022 आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता कर शहर में बढ़ते नशे और अवैध शराब की खेप पकड़ी जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए इसे सत्ता की हनक पर धर्मनगरी की मर्यादा को खंडित करने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और प्रसाशन से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई । आप की प्रदेश उपद्याक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि कल देर रात कनखल में बीजेपी के मंडल उपद्याक्ष दिनेश कालरा के आवास से 24 पेटी शराब की खेप पकड़ी गई । परंतु अभीतक किसी की भी गिरफ्तारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी सत्ता के लालच में युवाओ को बर्बाद करने में लगी है। हरिद्वार में नशे का कारोबार फल फूल रहा है जिसे सत्ता में बैठे बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। आम आदमी पार्टी लंबे समय से अवैध नशे का खिलाफ लामबंद थी। बीजेपी शराब और धनबल का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाह रही है इससे चाहे शहर का युवा बर्बाद क्यों न हो जाये । हरिद्वार की जनता को अब तय करना होगा कि उन्हें विकास चाहिए या फिर शहर के युवाओं को बर्बाद करना है। जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि हरिद्वार कल देर रात बीजेपी के मंडल उपद्याक्ष के निवास में शराब की बड़ी खेप के पकड़े जाने से स्पस्ट हो गया कि बीजेपी शराब के बलबूते चुनाव लड़ने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री इस चुनाव में हिस्ट्री शीटर को बाहर करने की बात करते है वही सबसे ज्यादा आपराधिक मामले इनके मंत्रियों और विधायक प्रत्याशियों पर है। धर्म और राष्ट निर्माण की बात करने वाली बीजेपी के नेता शराब और धनबल पर चुनाव जीतना चाहते है। पिछले 20 वर्षों में क्षेत्रीय विधायक और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के पास कोई बडी उपलब्ध बताने को नही है । यदि कोई है तो शराब और नशे के कारोबार को हर गली हर मोहल्ले तक पहुँचाने की है। आम आदमी पार्टी राज्य चुनाव आयोग और प्रशासन से त्वरित कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है। ताकि शहर में साफ सुथरा चुनाव और विकास के मुद्दे पर आधारित चुनाव हो सके।

Related Post