आम आदमी पार्टी संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार दौरे में कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र।


उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार अपने तीन दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 7 फरवरी (विकास शर्मा) उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार अपने तीन दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं। हरिद्वार दौरे में आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता में कहां की उन्होंने धर्म नगरी में अब चुनावी मोर्चा संभाल लिया है और अपने पदाधिकारियों की चुनाव समीक्षा बैठक कर उनसे वर्तमान चुनाव माहौल का फीडबैक लिया है और जीत हासिल करने का मंत्र दिया है। हरिद्वार में केजरीवाल द्वारा 10 सूत्रीय एजेंडा जारी किया गया। उन्होंने कहा उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेसी नेताओं ने मात्र अपने घरों को भरा है। यदि यह पार्टियां दोबारा सत्ता में आई तो राज्य में कुछ भी बदलने वाला नहीं है दिल्ली में 7 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। और नतीजा आप सबके सामने है। दिल्ली में अभूतपूर्व विकास किया गया है। आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल ने कहा एक बार प्रदेश की जनता ईमानदार आम आदमी पार्टी सरकार को मौका दें तो प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं मुक्त की जाएगी। राज्य में स्वास्थ्य ,सड़क रोजगार ,बिजली से संबंधित 10 सूत्री एजेंडे में युवाओं को रोजगार देना व 24 घंटे राज्य में बिजली उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। सरकारी स्कूल में गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के सरकारों पर आरोप लगाते हुए का आज राज्य के ऊपर 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। राज्य के विकास का यह पैसा कहां गया इसका जवाब वर्तमान सरकारों के पास नहीं है। यदि आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो उत्तराखंड का विकास दिल्ली की तर्ज पर किया जाएगा।

Related Post